फिलीपींस में बारिश और बाढ़ का कहर, अब तक 26 लोगों की हो चुकी है मौत
punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2022 - 06:59 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः फिलिपींस में बारिश और बाढ़ से मरने वालों का आंकड़ा 26 पहुंच गया है। मनीला टाइम्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उत्तरी मिंडानाओ में सोलह मौतें हुईं, इसके बाद बिकोल में पांच, पूर्वी विसाया में दो और ज़ाम्बोआंगा शहर में दो मौतें हुईं। आपदा प्रबंधन परिषद के अनुसार 26 लापता बताए जा रहे हैं। प्रभावित लोगों या 102,476 परिवारों की कुल संख्या बढ़कर 393,069 हो गई।
आपदा ने न केवल देश में कहर बरपाया बल्कि 45,000 से अधिक लोगों को आश्रय के लिए निकासी केंद्रों में धकेल दिया। आपदा एजेंसी ने कहा कि कथित तौर पर लापता मछुआरे खराब मौसम से जुड़े खतरों के बावजूद समुद्र में चले गए। शियर लाइन की बारिश के कारण 24 दिसंबर को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बाढ़ और भूस्खलन हुआ, जिससे प्रांत की 14 नगरपालिकाओं में से नौ प्रभावित हुईं।
देश के मौसम ब्यूरो, फिलीपीन एटमॉस्फेरिक, जियोफिजिकल एंड एस्ट्रोनॉमिकल सर्विसेज एडमिनिस्ट्रेशन (PAGASA) के अनुसार शीयर लाइन एक ऐसा क्षेत्र है जहां गर्म और ठंडी हवाएं मिलती हैं और भारी बारिश के बादलों का निर्माण करती हैं।