क्रिसमस पर PAK की खास पेशकश, ट्रेन फैलाएगी सहिष्णुता(Pics)

Friday, Dec 23, 2016 - 02:57 PM (IST)

इस्लामाबाद:सहिष्णुता को बढ़ावा देने की कोशिश के तहत क्रिसमस की ‘थीम’ वाली एक ट्रेन पाकिस्तान की यात्रा पर निकली है।सरकार ने कहा है कि इससे लोगों की मानसिकता में बदलाव आएगा,जहां धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमला और प्रताड़ना नियमित चीज हो गई है।

इस ट्रेन पर क्रिसमस लाइटें और ‘मॉक स्नोमेन’ होंगे।इस पर प्रख्यात ईसाई पाकिस्तानियों की तस्वीरें भी होंगी।देश में ईसाइयों की आबादी कुल आबादी की1.6 फीसदी है।मानवाधिकार मंत्री कामरान माइकल ने बताया कि यह सहिष्णुता का एक संकेत है।हर कोई साथ में क्रिसमस मनाएगा।ट्रेन आज अपराह्न इस्लामाबाद से पेशावर के लिए रवाना हुई और वहां से यह क्रिसमस के दिन लाहौर के लिए रवाना होगी जहां से वह एक जनवरी को कराची के लिए प्रस्थान करेगी ।  

Advertising