भारत की राफेल डील से चीन में मची खलबली,कहा- डरेंगे नहीं एेसे देंगे जवाब

Sunday, Sep 25, 2016 - 10:36 AM (IST)

बीजिंग: उरी आतंकी हमले के बाद पाक और भारत के रिश्तों के बीच फिर तनाव बढ़ गए है और इसी बीच भारत और फ्रांस के बीच नई पीढ़ी के फ्रांसीसी राफेल जहाजों की डील साइन होने के बाद सिर्फ पाक ही नहीं बल्कि चीन भी परेशान है।


चीन ने किया एेसी टैक्नोलॉजी विकसित करने का दावा
भारतीय वायु सेना की बढ़ती ताकत ने दोनों देशों की नींद उड़ा दी है। मीडिया की खबर के मुताबिक, चीन ने खलबली में कहा हमारे पास भी इसका जवाब 'क्वांटम रडार' है । डील साइन होने के बाद चीन ने ऐसी टैक्नोलॉजी विकसित करने का दावा किया है जो 100 किलोमीटर पहले ही अदृश्य दुश्मन को पहचान लेती है। बता दें कि इस टैक्नोलॉजी को घोस्टली फिनोमिनन पर बेस्ड क्वांटम इनटैंगलमेंट कहा जाता है। उधर अमरीका ने भी ऐसा ही रडार विकसित करने का प्रोजेक्ट शुरु किया है। लेकिन अभी तक अमरीका या किसी अन्य देश ने भी चीनी क्वांटम रडार के दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

Advertising