ब्रिटेन में एेसे स्टिकर लगाकर किया जा रहा आेबामा और खान का विरोध

Sunday, Nov 27, 2016 - 05:58 PM (IST)

लंदन:ब्रिटेन में मशहूर कार्टून कैरेक्टर ‘पोकेमॉन’ की तर्ज पर ‘पाकेमॉन’ नाम से नस्ली नफरत वाले स्टिकर देखने को मिले हैं जिनमें लंदन के मेयर सादिक खान और अमरीकी राष्ट्रपति बराक आेबामा को बाहर निकालने के लिए कहा गया है।पुलिस ने इस ‘घृणा अपराध’ की जांच शुरू कर दी है।


लंदन के बस स्टॉप,नकद निकासी स्थलों और ट्यूब स्टेशनों पर अज्ञात लोगों ने ये स्टिकर लगाए हैं जिनमें ‘इन सबको पकड़ो और देश से बाहर निकालो’ की टैगलाइन दी गई है।पोकेमॉन की नकल वाले इस नस्ली स्टिकर के सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।इसी तरह के एक पोस्टर में लंदन के मेयर खान को ‘हमास खान’ कहकर संबोधित किया गया है।लगता है कि खान को फलस्तीनी इस्लामी समूह हमास से जोड़ने की कोशिश की गई है।

इसमें कहा गया है,‘‘हुलिया शायद सबसे खतरनाक पाकेमॉन, हमास खान का मानना है कि लंदनवासियों को इस्लामी आतंकवाद स्वीकारने के बारे में सीखना चाहिए।कमजोरियां: ईसाइयों और यहूदियों से हमास खान की नफरत का नतीजा यह होगा कि वह सत्ता गवां देगा और लंबे समय तक जेल में होगा।’’एक स्टिकर में आेबामा का उल्लेख करते हुए उनको ‘अमरीका का मुस्लिम-इन-चीफ’ करार दिया गया है।ब्रिटिश परिवहन विभाग ने लोगों से आग्रह किया है जहां वे इस तरह के स्टिकर देखें, उनके बारे में सूचित करें।

Advertising