नस्लवाद और विदेशियों से डर की अमरीका में कोई जगह नहीं: अमी बेरा

Sunday, Feb 26, 2017 - 11:44 AM (IST)

वॉशिंगटन:भारतीय अमरीकी सांसद अमी बेरा ने कन्सास में एक भारतीय इंजीनियर की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि नस्लवाद और विदेशियों से डर की अमरीका में कोई जगह नहीं है।बेरा ने एक बयान में कहा,‘‘अमरीका में नस्लवाद और विदेशियों से डर का कोई स्थान नहीं है और मुझे पूरा भरोसा है कि जांच एजेंसियां यह पता लगाएंगी कि क्या यह अपराध भेदभाव से प्रेरित है।’’

खबरों के अनुसार 32 वर्षीय श्रीनिवास कुचीभोटला और उनके भारतीय सहकर्मी आलोक मदसानी पर बुधवार रात को गोली चलाने से पहले हमलावर ने कहा था,‘‘मेरे देश से निकल जाआे।’’हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है।गौरतलब है कि बुधवार रात को हुई एक झड़प के बाद 51 वर्षीय पूर्व नौसेनाकर्मी ने नस्ली हमले के तहत गोलियां चला दी थी जिसमें श्रीनिवास की मौत हो गई।श्रीनिवास ऑलेथ स्थित गार्मिन मुख्यालय में काम करता था।हमले में एक अन्य भारतीय एवं उसका सहकर्मी आलोक मदसानी गंभीर रूप से घायल हो गया था।

बेरा ने कहा,‘‘अपराध की प्रकृति के बारे में जैसी जानकारियां सामने आ रही हैं,वह सभी अमरीकियों के लिए परेशान करने वाली हैं कि यहां घृणा अपराध हो सकता है। प्रवासियों का देश होने के नाते इसलिए हम पर हमला नहीं किया जाना चाहिए कि हम कहां से आते हैं या कैसे दिखते हैं।’’कैलिफोर्निया से डेमोक्रेटिक सांसद ने कहा, ‘‘इन युवा लोगों पर ये बेवकूफाना हमले एक त्रासदी है और मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं पीड़ित और उनके परिवार के साथ हैं।’’इस बीच दक्षिण एशिया बार एसोसिएशन (एसएबीए)ने एक बयान में कंसास हमले की विस्तारपूर्वक जांच की मांग की है।एसएबीए अध्यक्ष विचल कुमार ने कहा,‘‘दुख,डर,गुस्सा,घृणा...इस घटना से समुदायों में उत्पन्न इन भावनाओं ने लोगों को यह स्वीकार करने के लिए मजबूर किया है कि घृणा अपराध और हिंसा बढ़ रही है।’’

Advertising