सुषमा स्वराज की सिर ढंकने वाली तस्वीर से सोशल मीडिया पर उठे सवाल

Sunday, Apr 17, 2016 - 11:02 PM (IST)

तेहरान : भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ईरान दौरे के दौरान राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सुषमा स्वराज ने जो ड्रेस पहनी उसको लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस मुलाकात के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने जो तस्वीर ट्वीट की है, उसमें सुषमा स्वराज गुलाबी रंग की शॉल से पूरी तरह ढकी दिख रही हैं। अन्य तस्वीरों में वह साड़ी के ऊपर शॉल ओढ़े हैं।
 
इस तस्वीर के बारे में पाकिस्तानी मूल के स्तंभकार तारेक फतह ने ट्वीट किया, सुषमा जी यह शर्मनाक है, आप साड़ी पहनकर भी अपने सिर पर पल्लू रख सकती थीं। इनके अलावा एकता राजोरिया ने भी ट्वीट किया, किसी भी तरह की स्थानीय परंपराओं का सम्मान करना सही है। एक हिंदू नाम से संचालित ट्विटर अकाउंट से लिखा गया, सुषमा स्वराज जैसे हमारे नेता जबरदस्ती इस्लामी पोशाक पहनाए जाने के खिलाफ बोलने से डरते हैं। इसी बीच विनय दोकानिया ने सवाल किया, मैडम विदेश मंत्री यह पोशाक पहनना क्या जरूरी थी।
Advertising