ऑस्ट्रेलिया के अडानी प्रॉजैक्ट के लिए स्पैशल पावर्स का इस्तेमाल

Monday, Oct 10, 2016 - 02:52 PM (IST)

ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत की सरकार ने भारतीय बिजनसमैन गौतम अडानी के प्रॉजैक्ट के कामकाज में तेजी लाने के लिए स्पैशल पावर्स के इस्तेमाल की घोषणा की है।

क्वींसलैंड गर्वनमेंट ने गैलिली बेसिन में 21.7 अरब डॉलर (करीब 1.44 लाख करोड़ रुपये) लागत वाली अडानी की कोयला और खनन परियोजना को 'राज्य के लिए महत्वपूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर' करार दिया। क्वींसलैंड के स्टेट डिवेलपमेंट मिनिस्टर एंथनी लाइन्हम ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि संयुक्त खनन परियोजना, रेल और उससे जुड़े वॉटर इन्फ्रास्ट्रक्चर को महत्वपूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर घोषित किए जा चुके हैं और प्रॉजेक्ट को दुबारा 'प्रिस्क्राइब्ड प्रॉजेक्ट' का विशेष दर्जा मिल गया है।

साथ ही इसमें वॉटर इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी शामिल कर लिया गया है। लाइन्हम के मुताबिक, इस फैसले से प्रस्तावित परियोजना में लालफीताशाही कम होगी और रोजगार एवं व्यवसाय के मौके पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि यह फैसला इंडिपेंडेंट को-ऑर्डिनेटर जनरल की सलाह पर लिया गया जो परियोजना की प्रगति के लिए अडानी से लगातार मिलते रहे हैं। 

Advertising