अमरीका में भारतीय मूल के व्यक्ति की उसके चचेरे भाई ने की हत्या

Thursday, Jun 29, 2017 - 12:01 PM (IST)

न्यूयॉर्क: अमरीका में भारतीय मूल के 26 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके चचेरे भाई ने कथित तौर पर एक धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी । दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी।

पुलिस ने बताया कि 26 जून को सुबह बोरो क्वींस न्यूयॉर्क सिटी स्थित एक अपार्टमेंट में लवदीप सिंह(24)ने शरणजीत सिंह के गले और धड़ पर हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। लवदीप सिंह पर हत्या और गैरकानूनी तरीके से हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया है। दोषी पाए जाने पर उसे 25 साल तक की सजा हो सकती है। लवदीप ने पुलिस के सामने अपने रिश्ते के भाई और रूममेट पर घातक हमला करने की बात कबूल ली है। आपराधिक शिकायत के आधार पर उसे मंगलवार को क्वींस कोर्ट के जज यूजीन गुआरिनो के समक्ष पेश किया गया था । शरणजीत यहां एक चालक के तौर पर काम करता था । वह वर्ष 2013 में यहां आया था। उसके माता-पिता अभी भारत में ही हैं । पुलिस ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। 

Advertising