ब्रिटेन-भारत संस्कृति वर्ष के लिए महारानी एलिजाबेथ करेंगी स्वागत कार्यक्रम की मेजबानी

Friday, Jan 27, 2017 - 06:29 PM (IST)

लंदन:ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त ने कहा है कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अपने देश में ब्रिटेन-भारत संस्कृति वर्ष समारोहों की शुरूआत करने के लिए बकिंघम पैलेस में एक विशेष स्वागत कार्यक्रम करेंगी।


लंदन में वार्षिक गणतंत्र दिवस परेड के मौके पर अपने संबोधन में भारतीय उच्चायुक्त वाई के सिन्हा ने कहा कि इस एेतिहासिक वर्ष के मौके पर कई कार्यक्रमों की योजना तैयार हो रही है।उन्होंने कहा,‘‘हम इस बात बहुत खुश है कि वर्ष 2017 ब्रिटेन में भारतीय संस्कृति वर्ष है।साथ ही,यह आजादी के 70 साल होने का भी साल है।दोनों साथ-साथ चलेंगे क्योंकि हम यह एेतिहासिक अवसर मनाएंगे और हम बकिंघम पैलेस में स्वागत कार्यक्रम के साथ इस साल की शुरूआत करने की महारानी के फैसले से सम्मानित महसूस कर रहे हैं।’’यह स्वागत कार्यक्रम फरवरी के आखिर में होने की संभावना है।


कुछ ही सप्ताह में उसकी औपचारिक तारीख की घोषणा कर दिए जाने की संभावना है।सिन्हा ने कहा, ‘‘भारत ब्रिटेन संबंध कभी इतना बेहतर नहीं दिखा।यह उस स्तर पर पहुंच गया है जो वाकई रोमांचक और प्रोत्साहजनक है।खासकर इस साल का एजेंडा बहुत ही चुनौतीपूर्ण और रोमांचक दिखता है।’’पिछले साल जींस के क्षेत्र में 14 अरब डालर के और सेवा के क्षेत्र में 5.3 अरब डालर के द्विपक्षीय व्यापार को नमूना करार देते हुए उन्होंने कहा,‘‘यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने के बाद मैं सोचता हूं कि समय आ गया है कि भारत एवं ब्रिटेन अपने आर्थिक सहयोग को मजबूत करने में फिर जुट जाएं।’’ 

Advertising