लॉकडाउन के बीच ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने की घुड़सवारी

Monday, Jun 01, 2020 - 05:13 PM (IST)

लंदन: कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान स्वयं पृथक रह रहीं ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय पहली बार घुड़सवारी करती नजर आईं। महारानी अपने पति एवं राजकुमार फिलिप के साथ दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के विंडसर महल में पृथक-वास में रह रही थीं। ‘प्रेस एसोसिएशन’ द्वारा ली गई नई तस्वीरों में घुड़सवारी की शौकीन 94 वर्षीय महारानी काले रंग के घोड़े पर बैठी दिख रहीं हैं।

 

उन्होंने सिर पर गुलाबी रंग का स्कार्फ और हाथ में सफेद रंग के दस्ताने पहन रखे हैं। इससे पहले महारानी की आखिरी तस्वीर 19 मार्च को सामने आई थी जब वह लंदन में बकिंघम पैलेस से जा रहीं थी। ब्रिटेन में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए 23 मार्च से लॉकडाउन लगाया गया था। ब्रिटेन में अभी कोविड-19 के 2,74,762 मामले हैं और 38,489 लोगों की इससे जान जा चुकी है।

Tanuja

Advertising