महारानी एलिजाबेथ के सिंहासन पर आसीन होने के 65 वर्ष पूरे

Monday, Feb 06, 2017 - 10:31 AM (IST)

लंदन:विश्व में सर्वाधिक समय तक सिंहासन पर आसीन होने का रिकार्ड बनाने वाली ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ को आज 65 वर्ष पूरे होने पर 41 तोपों की शाही सलामी दी जाएगी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार 90 वर्षीय महारानी एलिजाबेथ इस दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शरीक होंगी।उनके शाही कार्यालय की ओर से आज एक वक्तव्य और एक तस्वीर जारी की गई है। जिसमें उन्होंने नीलम जड़ति आभूषणों वाली पोशाक पहन रखी है जो उन्हें 1947 में सम्राट जार्ज षष्टम ने विवाह के मौके पर भेंट की थी।महारानी ने स्वास्थ्य कारणों से विदेशी दौरों में हिस्सा लेना बंद कर दिया है लेकिन वह ब्रिटेन में आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होती हैं।पिछले वर्ष दिसंबर में उन्होंने घोषणा की थी कि वह अकादमिक संस्थानों,विभिन्न धर्मार्थ कार्यक्रमों और अन्य समूहों से जुड़ी जिम्मेदारियों को शाही परिवार के अन्य सदस्यों को सौपेंगी।वह आज का दिन पूर्वी इंग्लैंड में अपने निवास सैंड्रिंघम में व्यतीत करेंगी।

Advertising