ब्रिटेनः महारानी एलिजाबेथ द्वितीय संसद के उद्घाटन सत्र में नहीं लेंगी हिस्सा

punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2022 - 01:02 AM (IST)

लंदनः ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय स्वास्थ्य कारणों के चलते मंगलवार को संसद के उद्घाटन सत्र में हिस्सा नहीं लेंगी। बकिंघम पैलेस ने सोमवार को यह जानकारी दी। बकिंघम पैलेस ने एक बयान में कहा कि महारानी के चिकित्सकों के साथ विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया। 

बयान में कहा गया, ''महारानी के आग्रह और संबंधित प्राधिकारों की सहमति के साथ वेल्स के राजकुमार महारानी के स्थान पर उनका अभिभाषण पढ़ेंगे और इस दौरान ड्यूक आफ कैम्ब्रिज भी मौजूद रहेंगे।'' 

गौरतलब है कि महारानी के शासनकाल के दौरान ऐसा तीसरी बार होगा जब 96 वर्षीय एलिजाबेथ द्वितीय ने संसद के उद्घाटन सत्र में हिस्सा नहीं लिया। इससे पहले वह गर्भवती होने के कारण वर्ष 1959 और वर्ष 1963 में संसद के उद्घाटन सत्र में शामिल नहीं हो सकी थीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News