महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने हैरी और मेगन को ‘ बदलाव के लिए वक्त' देने पर हुईं राजी

Monday, Jan 13, 2020 - 11:27 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय हैरी और मेगन को ‘बदलाव के लिए वक्त' देने पर राजी हो गई हैं। बता दें कि शाही दंपती ने शाही परिवार की वरिष्ठ सदस्यता से अलग होने और भविष्य में अपना वक्त ब्रिटेन और उत्तर अमेरिका में अलग-अलग कामों में बिताने का फैसला किया है।

इससे पहले ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने सोमवार को नॉरफोक के शैनड्रिंघम एस्टेट में प्रिंस हैरी को मिलने के लिये बुलाया था जिससे उनकी और पत्नी मेगन मर्केल की आगामी भूमिका पर चर्चा की जा सके। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब हैरी और मेगन ने यह घोषणा कर सभी को चौंका दिया कि वे ब्रिटिश राजपरिवार की भूमिका से अलग हो रहे हैं।

शाही दंपति द्वारा बुधवार को इस आशय की घोषणा करने कि वो शाही भूमिका से “पीछे हटने” के इच्छुक हैं और अपना वक्त ब्रिटेन व उत्तर अमेरिका के बीच व्यतीत करना चाहते हैं तथा “आर्थिक रूप से स्वतंत्र” बनना चाहते हैं। खबर में कहा गया कि ऐसी उम्मीद है कि यह बातचीत वह “अगला कदम” तय करेगी जिससे शाही परिवार के साथ दंपति के नए रिश्ते को परिभाषित किया जा सके। यह महारानी की उस इच्छा के अनुरूप है जो जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाना चाहती हैं।

मेगन अपने आठ महीने के बेटे आर्ची के साथ कनाडा में हैं। सोमवार को होने वाली इस बैठक को ‘शैनड्रिंघम समिट' कहा जा रहा है। यह प्रिंस हैरी के शाही भूमिका से अलग होने का ऐलान करने के बाद पहला मौका होगा जब 93 वर्षीय महारानी की उनसे आमने-सामने मुलाकात हुई।

 

Yaspal

Advertising