उत्तरी वेनेजुएला तट पर भूकंप के जोरदार झटके

Wednesday, Aug 22, 2018 - 09:59 PM (IST)

काराकास : वेनेजुएला के उत्तरी तट पर मंगलवार को 7.3 की तीव्रता वाले भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। अमरीका के भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि शुरुआत में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.7 मापी गई और फिर 7.0 दर्ज गई तथा इसका केंद्र कारूपानो शहर के नजदीक था। यह गरीब मछुआरों का क्षेत्र है तथा इसके पूर्व में कोलंबिया, त्रिनिदाद एवं टोबैगो और सेंट लुसिया जैसे देश हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि भूकंप के कारण राजधानी काराकास से काफी दूर इमारतें हिलती हुई देखी गईं। अमरीकी भूगर्भीय सर्वेक्षण की भूवैज्ञानिक जेसिका टर्नर ने बताया कि भूकंप की गहराई धरती की सतह से 123.11 किलोमीटर नीचे होने के कारण इसका असर कम होगा, लेकिन यह क्षति को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि 7.3 तीव्रता वाले भूकंप कुछ नुकसान का कारण बनने जा रहा है। विशेष रूप से इस क्षेत्र की संरचनाएं कमजोर हैं। पृथ्वी कुछ ऊर्जा को अवशोषित करने में सक्षम है, लेकिन 7.3 भूकंप बहुत ऊर्जा पैदा करता है।

shukdev

Advertising