कतर ने  हटाई जिबौति-एरिट्रिया सीमा से सेना

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2017 - 02:49 PM (IST)

दोहाः कतर ने जिबौती और एरिट्रिया की सीमा से अपनी सेना हटा ली है। इन दोनों देशों के बीच लंबे समय से सीमा विवाद चल रहा है। इसे सुलझाने के लिए कतर 2010 से ही दोनों देशों के बीच मध्यस्थ है। इसी वजह से कतर ने करीब 450 सैनिक सीमा पर तैनात कर रखे थे। खाड़ी देशों ने भी इन दोनों ही देशों में अपनी सेनाएं तैनात कर रखी हैं।

 PunjabKesari
सउदी अरब की यमन में जारी लड़ाई के लिए कतर की आर्मी को जंपिंग प्वाइंट के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। कतर ने सेना हटाने की कोई वजह नहीं बताई है। लेकिन माना जा रहा है कि अरब देशों के साथ विवाद और खुद को दुनिया से अलग-थलग करने की कोशिशों के चलते उसने ऐसा किया है। हालांकि, कतर और अरब देशों की सेना के बीच कोई सीधी लड़ाई नहीं है, लेकिन उसकी सेना सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात जैसे दो बड़े विरोधियों से घिरी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News