Qatar एयरवेज ने सऊदी अरब के लिए सभी उड़ानों को किया निलंबित

Monday, Jun 05, 2017 - 05:54 PM (IST)

दुबई: कतर एयरवेज ने सऊदी अरब की अपनी सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया है । कतर ने सऊदी अरब समेत 4 देशों के उससे कूटनीतिक संबंध खत्म करने की आज की गई घोषणा के बाद यह कदम उठाया है । कतर एयरवेज ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी।

सऊदी अरब, बहरीन, मिस्र,यमन और संयुक्त अरब अमीरात ने आतंकवादियों को समर्थन करने के आरोप में कतर से कूटनीतिक रिश्ते खत्म करने का एेलान किया है। सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेंसी ने एक बयान जारी करके कतर पर आतंकवादी समूहों और हिंसा फैलाने वाले विचारों का समर्थन करने का आरोप लगाया है। बयान में कहा गया है कि कतर ने मुस्लिम ब्रदरहुड, इस्लामिक स्टेट और अलकायदा समेत कई आतंकवादी और कट्टरपंथी समूहों को प्रश्रय दिया जिससे क्षेत्रीय स्थिरता को नुकसान पहुंचा है।  
 

Advertising