न्यूजीलैंड से ऑस्ट्रेलिया जा रही फ्लाइट ने जारी किया अलर्ट, सिडनी एयरपोर्ट पर लग गई एंबुलेंस की कतार

Wednesday, Jan 18, 2023 - 11:01 AM (IST)

सिडनी: न्यूजीलैंड से आए क्वांटास के एक विमान ने बुधवार को समुद्र के ऊपर से गुजरने के दौरान मदद के लिए संदेश जारी किया जिसके बाद विमान को सिडनी हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया। न्यूजीलैंड के ऑकलैंड से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी आ रहे एक विमान की मेडे अलर्ट जारी करने के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग हुई। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि विमान की तरफ से यह अलर्ट क्यों जारी किया गया था। हालांकि, अलर्ट मिलते ही कई एंबुलेंस सिडनी एयरपोर्ट के पास इकट्ठा हो गई थीं।

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में इंजन से जुड़ी किसी समस्या की शिकायत की गई, जिस पर न्यू साउथ वेल्स प्रशासन ने अलर्ट जारी किया था। कई समाचार वेबसाइट ने बताया कि प्रशांत महासागर के ऊपर उड़ रहे विमान के एक इंजन ने काम करना बंद कर दिया था। बोइंग 737 जेट में दो इंजन हैं। एयरसर्विसेज ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, जब कोई उड़ान गंभीर और आसन्न खतरे में होती है और तत्काल सहायता की आवश्यकता होती है, तो मदद के लिए एक संदेश जारी किया जाता है। बताया गया है कि कंतास के बोइंग 737-800 विमान में न्यूजीलैंड से 100 यात्री सवार हुए थे। अलर्ट मिलने के बाद एंबुलेंस के साथ पैरामेडिक्स की टीम को भी बुला लिया गया। 

Tanuja

Advertising