9 साल में विकसित की सांप की एेसी प्रजाति, तस्वीरों में खुद देखें खासियत

Wednesday, Mar 08, 2017 - 05:11 PM (IST)

नई दिल्ली:अापने सांप की कई प्रजातियों के बारे में पढ़ा, सुना या देखा होगा। अलग-अलग रंगों के दिखाई देने वाले कई सांप देखने में इतने सुंदर होते है। एेसे ही सांप की एक प्रजाति मिली है जिसकी त्वचा पर स्मालीज दिखाई देते हैं। 

ब्रीडर जस्टिन कोबिल्का नाम के एक शख्स के पास सांप की एक ऐसी प्रजाति विकसित की है जिसकी त्वचा पर स्मालीज बने हैं। हालांकि उन्हें इस प्रजाति को बनाने में बहुत पैसे खर्च करने पड़े और इन स्माली सांपों की कीमत लगभग 2.5 लाख रुपए है। लेकिन वे इन सांपों को बेचना नहीं चाहते। 

जस्टिन के मुताबिक उसे इस प्रजाति को विकसित करने में करीब 9 साल लग गए। जस्टिन ने कहा सांप की त्वचा पर इससे परफेक्ट स्माली बनना लगभग नामुमकिन है लेकिन वो पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इसे जितना बेहतर बना सकें। 

Advertising