सनकी किम जोंग ने सार्वजनिक किए ''थाड'' के सैटेलाइट फोटो

Thursday, May 11, 2017 - 03:07 PM (IST)

सोल: उत्तर कोरिया आखिरकार अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है। तमाम चेतावनियों के बावजूद मिसाइल परीक्षण कर पूरी दुनिया को चौंकाने वाले उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि उसने दक्षिण में तैनात अमरीकी सेना के टर्मिनल हाई आल्टीट्यूड एरिया डिफेंस सिस्टम (थाड)की सैटेलाइट तस्वीरें सार्वजनिक कर दी है। 


प्योंगयांग के सरकारी टीवी चैनल ने सैटेलाइट की 2 तस्वीरों को जारी करते हुए कहा है कि दक्षिण कोरिया के दक्षिण कोरिया गोल्फ कोर्स की हैं। सैटेलाइट तस्वीरों में यह नजर आ रहा है कि फिलहाल थाड (मिसाइल) लांचर दक्षिण कोरिया स्थित सियोंजू गोल्फ कोर्स के उत्तरी किनारे पर में स्थित है जबकि एक्स बैंड रडार और अन्य सहायक उपकरण पश्चिमी किनारे पर तैनात किए गए हैं। 

हालांकि अभी तक प्योंगयाग ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि यह तस्वीरें कब ली गई हैं। अमरीका ने अपने थाड(टर्मिनल हाई आल्टीट्यूड एरिया डिफेंस सिस्टम) प्रोजेक्ट के तहत अमरीका दक्षिण कोरिया में मिसाइल तैनात की हैं, जो चीन को भी अपने लक्ष्य में ले सकती हैं।

Advertising