पुतिन ने एकता के संदेश से किया नववर्ष का स्वागत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2020 - 09:50 AM (IST)

मॉस्को: रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नववर्ष पर देश के लिये एकता का संदेश दिया है। पुतिन ने अपने भाषण में कहा, ‘‘ केवल एक साथ हम अपने समाज और हमारे देश द्वारा सामना कर रहे उन मसलों को हल करेंगे। हमारी एकता उच्चतम लक्ष्यों को प्राप्त करने की नींव है।''

 

उन्होंने कहा कि हम एक अशांत, गतिशील, विरोधाभासी समय में रह रहे हैं, लेकिन हमें रूस को सफलतापूर्वक विकसित करने के लिए सब कुछ कर सकते है और करना चाहिए, ताकि हमारे जीवन में अच्छे के लिये सब कुछ बदल जाए।

 

उन्होंने कहा कि रूस के लोगों की योजनाएं और सपने देश से अभिन्न हैं उन्होंने कहा, ‘‘ वर्तमान और भविष्य, साथ ही हमारे बच्चों का भविष्य, हम में से प्रत्येक के प्रयासों और योगदान पर निर्भर करता है।''  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News