पुतिन का पूर्व ''बॉडीगार्ड'' बनेंगा रुस का अगला राष्ट्रपति !(Pics)

Sunday, Feb 07, 2016 - 03:01 PM (IST)

नई दिल्ली:दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स रूस के राष्ट्रपति पुतिन अपना उत्तराधिकारी तैयार करने में जुट गए हैं । जानकारी के मुताबिक ,एलेक्सेई ड्यूमिन (43) जिन्हें रूस के मिलिट्री हीरो के नाम से जाना जाता है पुतिन उसे भविष्य के राष्ट्रपति के तौर पर आगे बढ़ाने में जुटे गए हैं। फिलहाल वह उप-रक्षामंत्री के पद पर हैं । 

जानकारी के मुताबिक एलेक्सई पुतिन के बॉडीगार्ड रहने के साथ-साथ  रूस की स्पेशल ऑपरेशन फोर्सेज के कमांडर भी रह चुके हैं । 2014 में ड्यूमिन ने ही स्पेशल ऑपरेशंस फोर्सेज का भी नेतृत्व किया था, जिसने यूक्रेन को रूसी संसद के अंतर्गत लाने में अहम भूमिका अदा की थी ।

रेडियो एंकर सेरजी डोरेंको ने कहा कि वह मानते हैं कि ड्यूमिन ही आने वाले दिनों में पुतिन के उत्तराधिकारी होंगे । डोरेंको ने कहा, ''मैं बिना किसी संदेह के ड्यूमिन के नाम पर अपना दांव लगाता हूं।'' यही नहीं उन्होंने मॉस्को के गवर्नर एंद्रे वोरोब्योव और पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव से भी आगे बताया।

Advertising