पुतिन की विनम्रता को कमजोरी ना समझे अमेरिका: लावरोव

Thursday, May 16, 2019 - 01:23 AM (IST)

मॉस्कोः रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विनम्रता को कमजोरी नहीं समझना चाहिए।

लावरोव ने पुतिन और अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के बीच मंगलवार को हुई वार्ता पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘हम किसी भी मुद्दे पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं क्योंकि हम इस धारणा से काम करते हैं कि आपको एक- दूसरे से बात करने और उसे सुनने की जरूरत है ... लेकिन विनम्रता से बात करने का मतलब यह नहीं है कि हम रूस के निहित स्वार्थों के खिलाफ जाने वाली रियायतें देंगे।

उन्होंने जापान के ओसाका में जून में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन ने इतर पुतिन से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मिलने की चाहत के मुद्दे पर कहा कि पुतिन आधिकारिक आमंत्रण को स्वीकार करेंगे।

 

Pardeep

Advertising