'पंजाबी और सिख कभी देश के खिलाफ नहीं जा सकते,' मलेशिया कॉन्सर्ट में बोले दिलजीत, भारत-पाक मैच पर भी दी प्रतिक्रिया
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 02:15 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः मलेशिया के एक भव्य कॉन्सर्ट में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने देशभक्ति और एकता का जोरदार संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पंजाबी और सिख अपने देश के खिलाफ कभी नहीं जा सकते और हमेशा देश के साथ खड़े रहेंगे। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म 'सरदारजी 3' और भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबले के बारे में भी खुलकर बात की।
दिलजीत ने कहा, "हम पंजाबी और सिख दिल से देशभक्त हैं। चाहे कितनी भी मुश्किलें आएं, हम अपने देश का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे। हमारी पहचान और गौरव देशभक्ति से जुड़ा हुआ है।"
Punjabis and Sikhs can never go against the country:- @diljitdosanjh #diljitdosanjh Diljit Dosanjh at his Malaysia concert pic.twitter.com/BToF7UqHkV
— Jatin Singh Kindra (@JatinsKindra) September 24, 2025
उन्होंने अपनी फिल्म 'सरदारजी 3' और पहलगाम हमले के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा यह फिल्म फरवरी में बनी थी जब टीम इंडिया पहले से ही मैच खेल रही थी। उन्होंने पहलगाम हमले की निंदा की और कहा कि इसके गुनहगारों को सख्त से सख्त सजा मिले, हम अपने देश के साथ हैं।
दिलजीत के इस कॉन्सर्ट में हजारों फैंस शामिल हुए। दिलजीत ने सभी को एकजुट रहने और देश के प्रति अपने प्रेम को कायम रखने का संदेश दिया।