अमेरिका के बोस्टन में नदी के ऊपर बने पुल पर चलती ट्रेन में लगी आग, 200 से ज्यादा यात्री सवार, जान बचाने के लिए लोगों ने लगाई छलांग

Friday, Jul 22, 2022 - 12:59 PM (IST)

बोस्टन: अमेरिका के बोस्टन में गुरुवार को एक ट्रेन में भीषण आग लग गई, इस भीषण आग में ट्रेन के आगे के कई डिब्बे आग की चपेट में आ गए जिससे  यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान एक महिला को जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदते हुए भी देखा गया वहीं इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।  

आग लगने के बाद ट्रेन पुल के उपर खड़ी थी और ट्रेन के सभी दरवाजे बंद थे। ऐसे में यात्रियों ने जान बचाने के लिए ट्रेन की एमरजेंसी खिड़कियों से बाहर कूदना शुरू कर दिया।  ट्रेन में आग लगने की खबर मिलते ही  बचाव कार्य के लिए टीमें बुलाई गई। जानकारी के मुताबिक 200 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। वहीं, मैसाचुसेट्स बे ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी के एक प्रवक्ता ने ने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है  

रेल अधिकारियों ने हादसे के बारे में बताया कि ट्रेन में आग तब लगी जब एल्यूमीनियम साइडिंग के समान एक धातु की पट्टी ट्रेन की कार से ढीली हो गई और तीसरी रेल के संपर्क में आ गई जिसमें बिजली सप्लाई थी। इसके बाद तीसरी रेल की बिजली सप्लाई तुरंत बंद कर दी गई।

Anu Malhotra

Advertising