हिरासत में लिए गए अमेरिकी पत्रकार को छोड़े रूस: बाइडन

Saturday, Apr 01, 2023 - 09:40 AM (IST)

वाशिंगटन, 31 मार्च (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस से जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए समाचार पत्र ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के पत्रकार इवान गेर्शकोविक को रिहा करने का शुक्रवार को आग्रह किया।

हालांकि गेर्शकोविक पर लगे आरोपों को समाचार पत्र खारिज कर चुका है।

शुक्रवार सुबह व्हाइट हाउस में जब पत्रकारों ने बाइडन से पूछा कि वह गेर्शकोविक की गिरफ्तार को लेकर रूस को क्या संदेश देना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, “उन्हें छोड़ दीजिए।”
रूस की संघीय सुरक्षा सेवा ने अमेरिकी नागरिक गेर्शकोविक पर गोपनीय सूचना हासिल करने के प्रयास का आरोप लगाया है।

शीतयुद्ध के बाद से पहली बार जासूसी के आरोप में किसी अमेरिकी पत्रकार को हिरासत में लिया गया है।

इस बीच, अफ्रीकी देश जाम्बिया के लुकासा में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि सरकार गेर्शकोविक की गिरफ्तारी को लेकर “काफी चिंतित” है।

हैरिस ने कहा, “हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम पत्रकारों के दमन की निंदा करते रहेंगे।”
एपी जोहेब माधव माधव 3103 2055 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising