अगले महीने चीन के दौरे पर जाएंगे ब्लिंकन : अमेरिकी विदेश मंत्रालय

Thursday, Jan 19, 2023 - 11:53 AM (IST)

वाशिंगटन, 19 जनवरी (भाषा) अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन अगले महीने की शुरुआत में चीन की यात्रा करेंगे और उनकी यात्रा के विवरण पर काम किया जा रहा है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बुधवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब विदेश मंत्री बीजिंग का दौरा करेंगे तो उत्तर कोरिया द्वारा हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उससे आगे के क्षेत्र के लिए खड़ी की जा रही चुनौतियां चर्चा के लिए एजेंडे में होंगी।

प्राइस ने संवाददाताओं से कहा, “विदेश मंत्री ने कहा है कि वह इस वर्ष की शुरुआत में पीआरसी (पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना) की यात्रा करेंगे। अब जबकि 2023 की शुरुआत हो गई है, मैं उम्मीद करूंगा कि विदेश मंत्री को अगले महीने बीजिंग की यात्रा करने का अवसर मिलेगा।”

उन्होंने कहा, “यात्रा के लिए विवरण पर काम किया जा रहा है।”

ब्लिंकन की चीन यात्रा की तारीखों की घोषणा हालांकि अभी नहीं की गई है, पर ‘पोलिटिको’ की एक खबर में कहा गया है कि उनके 5 और 6 फरवरी को बीजिंग में होने की संभावना है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising