अमेरिकी वाणिज्य मंत्री ने जयशंकर से वाणिज्यिक संबंधों, आईपीईएफ पर चर्चा की

Tuesday, Sep 27, 2022 - 10:39 AM (IST)

वाशिंगटन, 27 सितंबर (भाषा) अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय वाणिज्यिक संबंधों और हाल में गठित हिंद-प्रशांत आर्थिक प्रारूप (आईपीईएफ) पर चर्चा की।

बैठक के संबंध में अमेरिका द्वारा जारी बयान के मुताबिक रायमोंडो ने आईपीईएफ में भारत की भागीदारी और आईपीईएफ पर जयशंकर के विचारों का स्वागत किया। उन्होंने जोर दिया कि इस पहल से आईपीईएफ के सभी सदस्यों को फायदा मिलना चाहिए।

उन्होंने आगे की चर्चाओं में भारत के साथ मिलकर काम करने की उम्म्मीद जताई।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising