अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विस्फोट, तीन लोगों की मौत

Wednesday, Sep 21, 2022 - 08:11 PM (IST)

इस्लामाबाद, 21 सितंबर (एपी) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए एक विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए। तालिबान के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

काबुल पुलिस प्रमुख के लिये तालिबान द्वारा नियुक्त प्रवक्ता खालिद जादरान के अनुसार यह विस्फोट काबुल के पश्चिमी देहमाजंग इलाके में एक रेस्तरां में हुआ। धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए एक टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है।

इस विस्फोट के लिए अब तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

अफगानिस्तान में पिछले वर्ष अगस्त में तालिबान के सत्ता पर कब्जा करने के बाद से इस्लामिक स्टेट के क्षेत्रीय संगठन इस्लामिक स्टेट इन खुरासान प्रांत ने देश भर में मस्जिदों और अल्पसंख्यकों पर हमले तेज कर दिए हैं।

अफगानिस्तान में तालिबान की मौजूदा सरकार के लिए इस्लामिक स्टेट से निपटना एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। तालिबान ने भी इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।

एपी रवि कांत दिलीप दिलीप 2109 2010 इस्लामाबाद

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising