पाकिस्तान ने सीपीईसी प्राधिकरण को खत्म करने की मंजूरी दी

Friday, Aug 19, 2022 - 09:58 AM (IST)

इस्लामाबाद, 18 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान सरकार ने अरबों डॉलर के महत्वाकांक्षी क्षेत्रीय संपर्क कार्यक्रम के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) प्राधिकरण को खत्म करने की मंजूरी दे दी है।

बृहस्पतिवार को एक मीडिया रिपोर्ट में जानकारी दी गई।

पाकिस्तानी अखबार ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर में कहा गया है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार (17 अगस्त) को जो निर्णय लिया, उसपर चीन की भी मंजूरी लेनी की जरूरत होगी। इसमें कहा गया है कि शरीफ ने सैद्धांतिक रूप से सीपीईसी प्राधिकरण को खत्म करने की मंजूरी दे दी है।

योजना एवं विकास मंत्री अहसान इकबाल ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि यह फैसला सीपीईसी के हित में है। इसकी परियोजनाओं के तेजी से कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए प्राधिकरण को भंग कर दिया जाना चाहिए।

2015 में शुरू की गई 60 अरब डॉलर की सीपीईसी परियोजना चीन की महत्वाकांक्षी अरबों डॉलर की बेल्ट एंड रोड पहल (बीआरआई) की प्रमुख परियोजना है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising