पृथ्वी पर गिरा बूस्टर रॉकेट का मलबा: चीन

Sunday, Jul 31, 2022 - 07:56 PM (IST)

बीजिंग, 31 जुलाई (एपी) चीन के एक रॉकेट का मलबा रविवार को फिलिपीन के समुद्र में गिर गया। चीनी सरकार ने यह जानकारी दी।

चीन की अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया कि लांग मार्च-5बी रॉकेट में देर रात 12 बजकर 55 मिनट पर पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश करने के बाद आग लग गई थी।

इससे पहले एजेंसी ने कहा था कि बूस्टर रॉकेट का मलबा कहां गिरेगा, इसके बारे में जानकारी नहीं है।

चीन सरकार ने यह नहीं बताया कि मलबा जमीन पर गिरा है या फिर समुद्र में। हालांकि उसने कहा कि मलबा 119 डिग्री पूर्वी देशांतर और 9.1 डिग्री उत्तरी अक्षांश में गिरा है। साथ ही उसने यह भी बताया कि यह पलावनी द्वीप पर फिलीपीन के शहर प्यूर्टो प्रिंसेसा में पानी में गिरा है।
इस मामले में फिलिपीन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

एपी जोहेब नरेश नरेश 3107 1955 बीजिंग

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising