डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी रहे बैनन अवमानना मामले में दोषी करार

Saturday, Jul 23, 2022 - 03:42 PM (IST)

वाशिंगटन, 23 जुलाई (एपी) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लंबे समय तक सहयोगी रहे स्टीव बैनन को छह जनवरी, 2021 को कैपिटल हिल में हुए दंगे से संबंधित मामले की जांच कर रही संसदीय समिति के समन की अवहेलना करने के लिए शुक्रवार को दोषी ठहराया गया।

बैनन (68) को संघीय अदालत में चार दिन तक चली सुनवाई के बाद दो मामलों में दोषी करार दिया गया। इनमें से एक मामले में उन्हें पूछताछ के लिए पेश नहीं होने और दूसरे मामले में समिति द्वारा मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध कराने से इनकार करने का दोषी ठहराया गया।
बैनन को दोनों मामलों में कम से कम 30-30 दिन जेल की सजा मिल सकती है।

एपी जोहेब अमित अमित 2307 1541 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising