बाइडन के चिकित्सक ने कोविड के बेहद संक्रामक स्वरूप बीए.5 से उनके संक्रमित होने की आशंका जताई

Sunday, Jul 24, 2022 - 12:12 AM (IST)

वाशिंगटन, 23 जुलाई (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के डॉक्टर ने उनके (बाइडन के) कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक स्वरूप बीए.5 से संक्रमित होने की शनिवार को आशंका जताई।
वायरस का यह स्वरूप अमेरिका में तेजी से फैल रहा है।
डॉ केविन ओ कोनोर ने कहा कि बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति की जांच में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद, अब उनके शरीर में दर्द और गले में खराश है।
कोनोर ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि बाइडन को जुकाम की अब ज्यादा समस्या नहीं हैं। राष्ट्रपति के स्वास्थ्य पर इससे पहले दी गई अपनी रिपोर्ट में डॉक्टर ने उनके शरीर में दर्द रहने और गले की खराश का उल्लेख नहीं किया था।
डॉक्टर ने कहा कि बाइडन का रक्तचाप और सांस लेने की दर जैसी चीजें सामान्य हैं। कोनोर ने कहा कि प्रारंभिक अनुक्रमण के नतीजे में सामने आया है कि वायरस के बीए.5 स्वरूप से संक्रमण का बाइडन के उपचार पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
एपी यश सुभाष सुभाष 2407 0011 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising