बेबी फॉर्मूले के विदेशी आपूर्तिकर्ताओं को अपने बाजार में बने रहने में मदद करेगा अमेरिका

Wednesday, Jul 06, 2022 - 11:51 PM (IST)

वाशिंगटन, छह जुलाई (एपी) बाइडन प्रशासन बेबी फॉर्मूले के विदेशी विनिर्माताओं को लंबे समय के लिए अमेरिकी बाज़ार में बने रहने में मदद करेगा ताकि इस उद्योग में विविधता बनी रहे।

दरअसल, अमेरिका में बेबी फॉर्मूला बनाने वाले सबसे बड़ा घरेलू संयंत्र बंद हो गया है जिससे देशभर में इसकी कमी हो गई है।

खाद्य और औषधि प्रशासन बुधवार को बेबी फॉर्मूले की कमी को दूर करने के लिए आपातकालीन अनुमोदन के तहत उन विदेशी उत्पादकों की मदद करने की योजना घोषित करने के लिए तैयारी कर रहा है, जो अमेरिका में आपूर्ति करते हैं।

एजेंसी अमेरिका में अस्थायी रूप से बिक्री कर रहे विनिर्माताओं को मौजूदा नियामक जरूरतों को पूरा करने के तरीके बताएगी ताकि वे बाजार में बने रहें तथा ग्राहकों को अधिक विकल्प मुहैया करा सकें। एजेंसी यह भी ध्यान रखेगी कि वे मौजूदा कमी को देखते हुए आपूर्ति को मजबूत कर सकें और भविष्य में भी इसकी कमी न हो।

एपी नोमान वैभव वैभव 0607 2349 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising