अमेरिका में दो साल में स्थानिक चरण में पहुंच सकती है कोविड बीमारी

Wednesday, Jul 06, 2022 - 07:05 PM (IST)

वाशिंगटन, छह जुलाई (भाषा) चूहों पर किए गए एक मॉडलिंग अध्ययन में कहा गया है अमेरिका में कोविड-19 बीमारी कम से कम दो साल में स्थानिक चरण में पहुंच सकती है।

अनुसंधानकर्ताओं ने उल्लेख किया कि सामान्य सर्दी और फ्लू जैसी बीमारियां मानव आबादी में स्थानिक हो गई हैं, जिसका अर्थ है कि हर कोई इनसे कभी भी पीड़ित हो सकता है, लेकिन ज्यादातर लोगों के लिए वे विशेष रूप से हानिकारक नहीं हैं।

कोविड-19 कब और कैसे स्थानिक हो सकता है, इसकी बेहतर समझ के लिए अमेरिका के येल स्कूल ऑफ मेडिसिन के अनुसंधानकर्ताओं ने चूहों की ओर रुख किया, जो मनुष्यों की तरह कोरोना वायरस के लिहाज से अतिसंवेदनशील होते हैं।

अध्ययन में वे इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि अमेरिका में कोविड बीमारी कम से कम दो साल में स्थानिक चरण में पहुंच सकती है।

इसमें पता चला कि टीकाकरण और प्राकृतिक जोखिम दोनों से लोगों में व्यापक प्रतिरक्षा उत्पन्न होती है जो वायरस को स्थानिक स्थिरता की ओर धकेलती है।

अध्ययन के परिणाम मंगलवार को पत्रिका ‘पीएनएएस’ में प्रकाशित हुए।

येल स्कूल ऑफ मेडिसिन में प्रोफेसर और अध्ययन से संबद्ध वरिष्ठ लेखक कैरोलिन जीस ने कहा, ‘‘वायरस लगातार फैलने वाला है। इसलिए अधिक संवेदनशील समूहों को ध्यान में रखना महत्वपूर्ण होगा। हम यह नहीं मान सकते हैं कि एक बार जब हम स्थानिक चरण में पहुंच जाएंगे तो हर कोई सुरक्षित हो जाएगा।"


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising