पाकिस्तान के पूर्व वित्तमंत्री और पीएमएल-एन नेता इशाक डार लंदन से स्वदेश लौटेंगे

Wednesday, Jun 29, 2022 - 07:25 PM (IST)

इस्लामाबाद, 29 जून (भाषा) पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री इशाक डार ने घोषणा की है कि वह अगले महीने स्वदेश लौट सकते हैं।

डार (72) सीनेटर हैं और पीएमएल-एन के अहम आर्थिक जानकारों में से एक माने जाते हैं। उन्हें सितंबर 2017 में आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के कथित मामले में अभ्यारोपित किया गया था।

डार वर्ष 2017 से ही लंदन में रह रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को बीबीसी की उर्दू सेवा से कहा कि ‘‘अगले महीने पाकिस्तान लौटने का उनका इरादा है और यह लगभग तय है।’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले 10-12 दिनों में उनका इलाज पूरा हो जाएगा।

डार को वर्ष 2018 में लंदन रहते हुए पाकिस्तान के संसद के उच्च सदन सीनेट का सदस्य चुना गया था लेकिन वह सीनेटर के तौर पर शपथ लेने के लिए कभी पाकिस्तान नहीं गए। उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान लौटने पर सीनेट के सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे।

डार, अपने खिलाफ मुकदमा शुरू होने के कुछ दिन बाद सऊदी अरब रवाना हुए और वहां से वह ब्रिटेन ‘‘ इलाज’’ कराने के लिए चले गए और तब से स्वदेश कभी नहीं लौटें।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising