चीन ने नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को 2.3 अरब डॉलर का कर्ज दिया

Tuesday, Jun 28, 2022 - 08:49 PM (IST)

बीजिंग, 28 जून (भाषा) विदेशी मुद्रा भंडार के संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को चीन ने 2.3 अरब डॉलर का ऋण मुहैया कराया है।
नकदी संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान की चीन ने एक बार फिर मदद की है। चीन ने इससे पहले पकिस्तान को 4.5 अरब डॉलर का ऋण दिया था जिसका इस साल भुगतान किया जाना है।
चीन ने इस सहायता की घोषणा फ्रांस की तरफ जी-20 डेट सर्विस सस्पेंशन इनिशिएटिव (डीएसएसआइ) के तहत 10.7 करोड़ डॉलर के अपने ऋण को निलंबित करने के लिए पाकिस्तान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद की है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘चीन और पाकिस्तान हर परिस्थिति में रणनीतिक साझेदार हैं। चीन हमेशा अर्थव्यवस्था को बढ़ाने, आजीविका में सुधार और वित्तीय स्थिरता बनाए रखने में पाकिस्तान का समर्थन करता है।’’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के तेजी से घट रहे विदेशी मुद्रा भंडार को बचाने के लिए चीन 2.3 अरब डॉलर का ऋण देगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising