अमेरिकी संसद ने गर्मियों के दौरान छात्रों को मुफ्त भोजन जारी रखने संबंधी विधेयक को मंजूरी दी

Saturday, Jun 25, 2022 - 03:29 PM (IST)

वाशिंगटन, 25 जून (एपी) महामारी के दौरान स्कूलों में विद्यार्थियों को उपलब्ध कराये जाने वाला मुफ्त भोजन इस साल गर्मियों में भी जारी रखने संबंधी विधेयक शुक्रवार को अमेरिकी संसद ने पारित कर दिया।
व्हाइट हाउस में ''कीप किड्स फेड'' विधेयक 30 जून को समाप्त होने वाले बाल पोषण कार्यक्रमों के नियमों में बदलाव किये जाने से पहले पारित किया गया है।

प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने एक बयान में कहा, ''''हमारे इस कदम से गर्मियों के मौसम में सभी बच्चों के लिए सार्वभौमिक मुफ्त भोजन सुनिश्चित करने, स्कूलों को आपूर्ति श्रृंखला बरकरार रखने में मदद करना शामिल है।''''
विधेयक राष्ट्रपति जो बाइडन के पास उनके हस्ताक्षर के लिए भेजा गया है।

इस विधेयक का उद्देश्य उन नियमों का विस्तार करना है, जिन्हें देश भर में कोविड-19 के शुरू होने के बाद अपनाया गया था, ताकि गर्मियों में भोजन वितरण स्थल जरूरत के मुताबिक किसी भी समुदाय में काम कर सकें।
उल्लेखनीय है कि सभी विद्यार्थियों को स्कूल में मुफ्त में भोजन प्रदान करने वाले नियम अगले शैक्षणिक वर्ष से पहले समाप्त होने वाले थे।
एपी फाल्गुनी सुभाष सुभाष 2506 1526 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising