अमेजन ने खुदरा कारोबार के नए प्रमुख की नियुक्ति की

punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2022 - 11:16 PM (IST)

वाशिंगटन, 21 जून (एपी) दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने परेशानियों से घिरे खुदरा कारोबार के नए प्रमुख के तौर पर डग हेरिंगटन की नियुक्ति की मंगलवार को घोषणा की।

अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एंडी जैसी ने कर्मचारियों को भेजे गए एक संदेश में हेरिंगटन की नियुक्ति की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हेरिंगटन उपभोक्ता खंड के नए सीईओ होंगे। इस खंड को अब "वर्ल्डवाइड अमेजन स्टोर्स" के नाम से जाना जाएगा।

हेरिंगटन ने वर्ष 2015 से ही अमेजन के उत्तर अमेरिकी उपभोक्ता व्यवसाय की कमान संभाली हुई थी। वह डेव क्लार्क की जगह लेंगे जिन्होंने 23 साल बाद जून की शुरुआत में अमेजन से इस्तीफा दे दिया था।


एपी प्रेम प्रेम प्रेम 2106 2314 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News