बारूदी सुरंग के इस्तेमाल को कम करेगी अमेरिकी सेना

Tuesday, Jun 21, 2022 - 10:41 PM (IST)

वाशिंगटन, 21 जून (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि सेना द्वारा बारूदी सुरंग के प्रयोग को कम किया जाएगा। इसके साथ ही अमेरिका, इन घातक विस्फोटकों पर प्रतिबंध लगाने वाली अंतरराष्ट्रीय संधि के और करीब आ जाएगा।
यह घोषणा पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के उलट है। इस मुद्दे पर एक साल तक समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया गया है। बारूदी सुरंगें जमीन की सतह के नीचे बिछायी जाती हैं और युद्ध समाप्त होने के बाद आम नागरिकों के लिए बेहद खतरनाक होती हैं।
नई नीति के तहत, अमेरिका इन विस्फोटकों के इस्तेमाल को सीमित करेगा लेकिन यह उत्तर कोरिया के विरुद्ध दक्षिण कोरिया के संभावित आक्रमण को रोकने के प्रयासों के परिप्रेक्ष्य में लागू नहीं होगी।

अमेरिका की यह घोषणा ऐसे समय सामने आई है जब रूस यूक्रेन पर आक्रमण के दौरान बारुदी सुरंगों का उपयोग कर रहा है।
एपी यश पवनेश पवनेश 2106 2247 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising