पेंस, गिनी थॉमस को पेश होने के लिए बुला सकती है कैपिटल विद्रोह की जांच समिति

Monday, Jun 20, 2022 - 09:43 AM (IST)

वाशिंगटन, 20 जून (एपी) अमेरिकी संसद परिसर में हुए दंगों की जांच कर रही सदन की समिति के सदस्यों ने कहा कि वे पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस को समन भेज सकते हैं और साथ ही उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश क्लेरेंस थॉमस की पत्नी ‘‘गिनी’’ थॉमस से 2020 के चुनाव नतीजों को पलटने की गैरकानूनी साजिश में उनकी भूमिका को लेकर पूछताछ करने का इंतजार कर रहे हैं।

सांसदों ने रविवार को संकेत दिया कि वे डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव में छेड़छाड़ के झूठे दावों के जरिए धन उगाही कर समर्थकों को धोखा देने के कथित प्रयासों के बारे में और सबूत जारी करेंगे। उन्होंने न्याय विभाग को आपराधिक जांच के लिए इस महीने के अंत तक प्रासंगिक सामग्री उपलब्ध कराने का भी संकल्प लिया।

समिति के अध्यक्ष बेनी थॉम्पसन ने हाल में कहा कि समिति अभी पेंस के वकीलों से ‘‘बातचीत’’ कर रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी संकेत दिया कि पेंस के लिए गवाही के वास्ते पेश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनके कई करीबी सहायकों की गवाही दर्ज की जा चुकी है।

समिति के सदस्यों को गिनी थॉमस के ट्रंप को पद पर बनाए रखने के प्रयासों के बारे में और जानकारी जुटाने की भी उम्मीद है।

एपी गोला सुरभि सुरभि 2006 0940 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising