कोविड-19: अमेरिका में पांच साल से कम उम्र के बच्चों के टीकाकरण को मिल सकती है मंजूरी

Thursday, Jun 16, 2022 - 09:16 AM (IST)

वाशिंगटन, 16 जून (एपी) अमेरिका में पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोविड-19 रोधी टीके उपलब्ध कराने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के टीका सलाहकारों ने छोटे बच्चों के लिए ‘मॉडर्ना’ और ‘फाइजर’ के टीकों को अनुमति दे दी है।

विशेषज्ञों ने सर्वसम्मति से मतदान किया कि इन टीकों की खुराक के लाभ पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए किसी भी जोखिम से अधिक हैं।
देश में इस उम्र वर्ग के करीब 1.8 करोड़ बच्चे हैं।

अमेरिका में टीकाकरण के लिए मंजूरी हासिल करने वाला यह अंतिम वर्ग होगा। अगर सभी नियामकीय कदमों को मंजूरी दे दी जाती है, तो इस उम्र वर्ग के लिए खुराक अगले सप्ताह तक उपलब्ध हो सकती है।

कैनसस सिटी में बच्चों के एक अस्पताल से जुड़े जे. पोर्टनॉय ने कहा, ‘‘ लंबे समय से इस उम्र वर्ग के लिए टीकों का इंतजार है। ऐसे बहुत से माता-पिता हैं, जो ये टीके चाहते हैं और मुझे लगता है कि अगर वे चाहते हैं तो हमें उन्हें टीके लगवाने का विकल्प देना चाहिए।’’
‘फाइजर’ का कोविड-19 रोधी टीका छह महीने से चार साल तक के बच्चों के लिए है, जबकि ‘मॉडर्ना’ का टीक छह महीने से पांच साल तक के बच्चों के लिए है।

एपी निहारिका संतोष संतोष 1606 0915 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising