नाइटक्लब के कारण कोविड संक्रमण का प्रसार, बीजिंग में लगाए गए नये प्रतिबंध

Monday, Jun 13, 2022 - 08:09 PM (IST)

बीजिंग, 13 जून (एपी) चीन की राजधानी बीजिंग के एक नाइटक्लब के कारण कोरोना वायरस के बढ़े प्रकोप को देखते हुए एक जिले के स्कूलों को फिर से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने को कहा गया है। वहीं, शंघाई में पिछले दो महीने से अधिक समय से लागू लॉकडाउन को हटा लेने के बाद शहर के हालात सामान्य हो रहे हैं।

बीजिंग के ‘हेवन सुपरमार्केट क्लब’ में बृहस्पतिवार को एक संक्रमित व्यक्ति आया था जिसके बाद इस क्लब में आए 228 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 180 संक्रमित ग्राहक हैं जबकि चार कर्मचारी और बाकी 44 लोग बाद में इन संक्रमितों के संपर्क में आये लोग हैं।

प्रशासन ने क्लब से सटे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और अन्य प्रतिष्ठानों समेत पूरे इलाके को अगले नोटिस तक बंद रखने का आदेश दिया है।

क्लब के कारण फैले संक्रमण के चलते प्रशासन ने चाओयांग जिले के सभी स्कूलो को केवल ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने का निर्देश दिया है। हालांकि, माध्यमिक कक्षाओं में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को इससे छूट दी गई है।

प्रशासन ने शहर में किसी भी तरह की खेल गतिविधियों पर भी रोक लगा दी है।

एपी शफीक धीरज धीरज 1306 2007 बीजिंग

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising