अमेरिका में बंदक हिंसा रोकने के लिए प्रस्ताव

Monday, Jun 13, 2022 - 12:29 PM (IST)

वाशिंगटन, 13 जून (एपी) अमेरिका में पिछले महीने हुयी सामूहिक गोलीबारी के बाद में बंदूक हिंसा पर रोक लगाये जाने की चौतरफा मांग के बीच अमेरिकी सीनेट ने एक प्रस्ताव की घोषणा की है, इसमें किसी कड़ी कार्रवाई की व्यवस्था नहीं है लेकिन मामूली बंदूक प्रतिबंध और स्कूल सुरक्षा तथा मानसिक स्वास्थ्य सुधार कार्यक्रमों जैसे कदम इसमें शामिल हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और कई डेमोक्रेट द्वारा लंबे समय से कड़े कदमों की मांग को पूरा करने में यह प्रस्ताव सफल नहीं रहा है। फिर भी, बाइडन ने इसका स्वागत किया और कहा कि इससे कई वर्षों से जारी बंदूक हिंसा को रोकने में मदद मिलेगी।

बाइडन ने कहा कि इस प्रस्ताव में ‘‘ वह सबकुछ नहीं है जो मुझे लगता है कि आवश्यक है, लेकिन यह सही दिशा में महत्वपूर्ण कदमों को दर्शाता है। यह दशकों में कांग्रेस द्वारा पारित सबसे महत्वपूर्ण बंदूक सुरक्षा कानून होगा।’’
उन्होंने कहा कि द्विदलीय समर्थन को देखते हुए, ‘‘ इसमें विलंब की कोई वजह और कारण नहीं बचा है....’’
सांसदों के इस महीने इसे कानूनी रूप देने की उम्मीद है।

एपी निहारिका वैभव रंजन रंजन रंजन 1306 1101 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising