पाकिस्तान को अवैध रूप से कंप्यूटर के उपकरण निर्यात करने के मामले में शिकागो के एक उद्योगपति को जेल

Thursday, May 19, 2022 - 10:26 AM (IST)

वाशिंगटन, 19 मई (भाषा) पाकिस्तान की एक परमाणु अनुसंधान एजेंसी को अवैध रूप से कंप्यूटर उपकरण निर्यात करने के मामले में शिकागो के पाकिस्तानी मूल के एक उद्योगपति को एक साल और एक दिन की जेल की सजा सुनाई गई है। न्याय मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ओबैदुल्लाह सैयद (67) ने अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय से लाइसेंस लिए बिना अमेरिका से माल निर्यात करने की साजिश रचने और गलत जानकारी देने की बात पिछले साल स्वीकार की थी।

अमेरिकी जिला न्यायाधीश मैरी रॉलैंड ने मंगलवार को सैयद को एक साल और एक दिन की सज़ा सुनाई।

संघीय अभियोजकों के अनुसार, सैयद की दो कंपनियां हैं। पाकिस्तान स्थित ‘बिजनेस सिस्टम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड’ और शिकागो स्थित ‘बीएसआई यूएसए’। ये कंपनियां कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म, सर्वर और सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन सॉल्यूशन आदि मुहैया कराती हैं।

सैयद ने अभियोजन एवं बचाव पक्ष के बीच हुए एक समझौते में स्वीकार किया था कि 2006 से 2015 के बीच उसने अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय से अनुमति लिए बिना पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग को कंप्यूटर उपकरण निर्यात करके अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम का उल्लंघन किया और इसके लिए उसने पाकिस्तान स्थित अपनी कंपनी के कर्मचारियों के साथ मिलकर साजिश रची थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising