पाकिस्तान में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया

Saturday, Jan 15, 2022 - 12:09 AM (IST)

इस्लामाबाद, 14 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से में शुक्रवार रात 5.6 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। पाकिस्तान के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मौसम विभाग के अनुसार, देश में आए 5.6 तीव्रता के भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमावर्ती क्षेत्र में 100 किलोमीटर की गहराई में था।

भूकंप का झटका पेशावर, मानशेरा, बालाकोट और चारसादा सहित खैबर-पख्तूनख्वा के कई शहरों में महसूस किया गया। भूकंप का झटका उत्तर में गिल्गित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में भी महसूस किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल कहीं से जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

पाकिस्तान में इससे पहले एक जनवरी को भी 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising