तीसरी तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर घटी, चौथी तिमाही में बड़े सुधार की उम्मीद

Thursday, Nov 25, 2021 - 12:42 AM (IST)

वाशिंगटन, 24 नवंबर (एपी) अमेरिकी अर्थव्यवस्था की वार्षिक वृद्धि दर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में धीमी होकर 2.1 प्रतिशत रही। सरकार के आंकड़े के दूसरे अध्ययन में यह जानकारी दी गयी। हालांकि यह सरकार के पहले के अनुमान से थोड़ा बेहतर है।

हालांकि अर्थशास्त्रियों का कहना है कि बढ़ती मुद्रास्फीति और हाल ही में कोविड मामलों में हुई वृद्धि गतिविधि का असर ना होने पर चालू तिमाही में एक ठोस सुधार हो सकता है।

वाणिज्य विभाग ने बुधवार को बताया कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि यानी अर्थव्यवस्था में वस्तुओं और सेवाओं का कुल उत्पादन, तीसरी तिमाही के दो प्रतिशत के शुरुआती अनुमान से ऊपर है। लेकिन इसके बावजूद यह वृद्धि दर इस साल की पहली तिमाही की 6.3 प्रतिशत और दूसरी तिमाही की 6.7 प्रतिशत वृद्धि दर से काफी नीचे है।

शुरूआती अनुमान के मुकाबले जीडीपी वृद्धि दर का अधिक होना उपभोक्ता व्यय कुछ बेहतर होने को प्रतिबिंबित करता है। उपभोक्ता व्यय में तीसरी तिमाही में 1.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जबकि दूसरी तिमाही में इसमें 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

एपी प्रणव रमण रमण 2411 2244 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising