पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में मानवीय संकट टालने के लिए तत्काल अंतरराष्ट्रीय सहायता का आह्वान किया

Friday, Oct 08, 2021 - 09:14 PM (IST)

इस्लामाबाद, आठ अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के नागरिक और सैन्य अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक में युद्धग्रस्त पड़ोसी देश अफगानिस्तान में मानवीय संकट को टालने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तत्काल मदद की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इसके साथ ही आगाह किया गया कि अफगानिस्तान में किसी भी प्रकार की अस्थिरता का पाकिस्तान पर गंभीर असर हो सकता है।

डॉन न्यूज ने प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान क हवाले से कहा है कि प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक हुयी। बैठक में इमरान को क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति, विशेष रूप से अफगानिस्तान के हालिया घटनाक्रम और पाकिस्तान पर उनके संभावित प्रभाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
एनएससी सुरक्षा मुद्दों पर समन्वय के लिए पाकिस्तान का सर्वोच्च निकाय है।
बयान में कहा गया है, "प्रतिभागियों ने अफगानिस्तान में गंभीर मानवीय स्थिति पर चिंता जतायी और मानवीय संकट को टालने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सहायता की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया।" बैठक के दौरान अफगानिस्तान में अंतरिम सरकार के साथ "रचनात्मक राजनीतिक और आर्थिक संपर्क" पर अंतर्राष्ट्रीय समन्वय के महत्व को भी रेखांकित किया गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising