अगस्त में अमेरिका का व्यापार घाटा रिकॉर्ड 73.3 अरब डॉलर पर

Tuesday, Oct 05, 2021 - 07:43 PM (IST)

वाशिंगटन, पांच अक्टूबर (एपी) अमेरिका का व्यापार घाटा अगस्त में रिकॉर्ड 73.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। माह के दौरान अमेरिका के निर्यात में तो मामूली वृद्धि हुई, लेकिन आयात काफी तेजी से बढ़ा।
वाणिज्य विभाग ने मंगलवार को कहा कि अगस्त में मासिक व्यापार घाटा 4.2 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड पर पहुंच गया। इससे पिछले रिकॉर्ड जून में 73.2 अरब डॉलर का रहा था।
किसी देश के दुनिया के अन्य देशों को निर्यात तथा दूसरे देशों से आयात का अंतर व्यापार घाटा होता है। आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में अमेरिका का निर्यात 0.5 प्रतिशत बढ़कर 213.7 अरब डॉलर पर पहुंचगया। वहीं दूसरी ओर इस दौरान आयात 1.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 287 अरब डॉलर रहा।
राजनीतिक रूप से संवेदनशील चीन के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा 10.8 प्रतिशत बढ़कर 31.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
एपी अजय
अजय पाण्डेय पाण्डेय 0510 1940 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising