पाक, रूस के रक्षा अधिकारियों ने सैन्य संबंध मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की

Thursday, Sep 30, 2021 - 09:43 AM (IST)

इस्लामाबाद, 29 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान और रूस के वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों ने बुधवार को द्विपक्षीय सैन्य सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की, जिनमें संयुक्त अभ्यास करना तथा खुफिया जानकारी साझा करना एवं क्षेत्रीय सुरक्षा पर विचारों का आदान-प्रदान शामिल है।

एक सरकारी बयान के अनुसार रूस-पाकिस्तान संयुक्त सैन्य परामर्श समिति के तीसरे दौर की बैठक इस्लामाबाद में हुई।

इसमें पाकिस्तानी शिष्टमंडल की अगुवाई रक्षा सचिव, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मियां मुहम्मद हिलाल हुसैन ने की, वहीं रूसी पक्ष का नेतृत्व उप रक्षा मंत्री जनरल अलेक्जेंद्र वी फोमिन ने किया।

दोनों पक्षों ने बैठक में लिये गये फैसलों के क्रियान्वयन और उन पर नजर बनाकर रखने पर भी सहमति जताई।

बैठक से पहले दोनों पक्षों के अधिकारियों ने अपने द्विपक्षीय संबंधों की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की तथा बड़े अंतरराष्ट्रीय विषयों पर विचारों के मिलने पर संतोष जताया।

यह बैठक ऐसे समय में हुई जब रूस के क्रासनोदर में मोल्किनो टीआरजी इलाके में द्रुझबा 6 अभ्यास शुरू किया गया।

पाकिस्तान और रूस पिछले कुछ सालों से सैन्य अभ्यास करते आ रहे हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising