ब्लिंकन संसद में अफगानिस्तान पर विवादास्पद सुनवाई को तैयार

Tuesday, Sep 14, 2021 - 10:37 AM (IST)

वाशिंगटन, 13 सितंबर (एपी) अफगानिस्तान से सेना की वापसी के मुद्दे से निपटने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों को लेकर विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस सप्ताह संसद के कड़े सवालों का जवाब देने की तैयारी में हैं।

संसद के दोनों सदनों में सुनवाई के दौरान सांसद अफगानिस्तान में सरकार के तीव्र पतन पर बाइडन प्रशासन की प्रतिक्रिया को लेकर ब्लिंकन को घेर सकते हैं। इसके अलावा, सैनिकों की वापसी के अंतिम दिनों के घटनाक्रम को लेकर सांसदों के कड़े सवालों का सामना विदेश मंत्री को करना पड़ सकता है।

जून में ब्लिंकन ने सार्वजनिक तौर पर पूर्वानुमान जताते हुए कहा था कि तालिबान एक शुक्रवार से अगले सोमवार तक ही पूरे अफगानिस्तान पर नियंत्रण हासिल नहीं कर पाएगा, ऐसे में ब्लिंकन को सोमवार को संसद की विदेश मामलों की समिति और सीनेट की विदेश संबंध समिति के समक्ष मंगलवार को पेश होना होगा। उन्हें इस दौरान उनके पूर्वानुमान के गलत साबित होने के संबंध में सफाई पेश करनी पड़ सकती है।

एपी शफीक दिलीप दिलीप 1309 2332 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising